Headlines
Loading...
भारत सरकार के 24 लीगल नोटिस के बाद ट्विटर इन अकाउंट पर लगाए प्रतिबंध

भारत सरकार के 24 लीगल नोटिस के बाद ट्विटर इन अकाउंट पर लगाए प्रतिबंध


नई दिल्ली।टि्वटर ने करीब 80 लिंक्स जिनमें ट्वीट और अकाउंट भी शामिल थे, उन्हें ब्लॉक कर दिया गया है. टि्वटर (Twitter) ने ये भारत सरकार के आदेश के बाद फैसला लिया है।


भारत सरकार ने इन लिंक्स और अकाउंट्स के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा था. ये नोटिस साल 2021 में भारत सरकार की ओर से टि्वटर को भेजा गया था. इनमें से चार अकाउंट पाकिस्तान सरकार से जुड़े हुए भी हैं. जबकि कुछ अकाउंट किसान आंदोलन से जुड़े हुए थे. ये अकाउंट भारत सरकार के कहने पर वीकेंड में टि्वटर की ओर बंद किए गए हैं. टि्वटर ने जिन अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.



रिपोर्ट्स के मुताबिक टि्वटर ने सिर्फ अकाउंट्स ही नहीं बल्कि अमेरिका की नॉन प्रॉफिट फ्रीडम हाउस के कुछ पोस्ट के लिंक को भी बैन किया है. भारत सरकार ने इन लिंक्स और अकाउंट से जुड़े 24 नोटिस टि्वटर को भेजे थे. टि्वटर ने इसे बारे में अपने Lumen Database में इस बैन की जानकारी दी है. जो इंटरनेट ट्रांसपेरेंसी आर्काइव से जुड़ी हुई है.