Headlines
Loading...
चंदौली: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ छह जुआड़ी गिरफ्तार

चंदौली: अवैध तमंचा और कारतूस के साथ छह जुआड़ी गिरफ्तार


चंदौली । चकिया क्षेत्र के रामशाला गांव स्थित हनुमान मंदिर पहाड़ी पर जुआ खेलते समय छह जुआड़ियों को सोमवार को कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। मौके से 21 हजार 840 रुपए, स्विफ्ट डिजायर, एलईडी की दो लाइट, एक मोबाइल फोन समेत 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।

रामशाला पहाड़ी पर काफी दिनों से जुआ खेला जा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया था। सटीक सूचना पर कोतवाल राजेश यादव ने रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय, शिकारगंज चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की तेजतर्रार टीम संग रात लगभग 8 बजे घेराबंदी कर छापेमारी की। खुद को घिरा देख सभी छह जुआड़ियों ने समर्पण कर दिया। जुआ खेला रहे क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी मनोज चौहान के यहां से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद किया। जुए में पिपरिया गांव के ही टेनी चौहान, समीपवर्ती बिहार प्रांत के चैनपुर थाना अंतर्गत इसिया गांव निवासी अनुपम सिंह, नगर के सहदुल्लापुर निवासी मनोज चौहान, मीरजापुर जनपद के चुनार के भरेहटा निवासी राजेश कुमार सिंह व सुकुलपुर गांव निवासी प्रभाकर दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया।