Headlines
Loading...
इंग्लैंड प्रधानमंत्री बोरिस चढ़े जेसीबी पर , ट्विटर पर मचा कोहराम

इंग्लैंड प्रधानमंत्री बोरिस चढ़े जेसीबी पर , ट्विटर पर मचा कोहराम



नई दिल्‍ली. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) गुरुवार को गुजरात पहुंचे और मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) के साथ गुरुवार को उन्‍होंने जेसीबी कारखाने इस दौरान वे जेसीबी पर चढ़े उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और ट्वीटर पर कोहराम मचा हुआ है. यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं.दरअसल बोरिस जॉनसन, पंचमहाल के हलोल जीआईडीसी में जेसीबी कारखाने का दौरा कर रहे थे. बोरिस को बुलडोजर इतना अधिक पसंद आया कि वे खुद उसकी सवारी करने के लिए आगे बढ़ गए. उन्‍होंने साथियों को पीछे छोड़ा और जाकर सीधे ड्राइवर की सीट पर बैठ गए. उन्‍होंने बुलडोजर को चालू करने की कोशिश की और उसके इंटीरियर को भी देखा. इसके बाद वे गेट से बाहर निकले और मीडिया को पोज देने लगे. उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कोहराम मचा रहा है. यूजर्स तमाम रीएक्‍शन दे रहे हैं.



ट्विटर पर तो इस वीडियो और फोटो ने ट्वीट्स की बाढ़ ला दी है. देश और दुनिया के लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं. यूजर कार्तिक का कहना है कि बुलडोजर मॉडल अब इंटरनेशनल हो गया है. दूसरे यूजर ने लिखा है कि आज जेसीबी तेरा भाई चलाएगा. एक यूजर ने कहा कि ये जेसीबी थारा भाई जोगिंद्र चलाएगा. ऐसे कमेंट्स पर लोगों ने मजेदार जवाब दिए हैं.