Headlines
Loading...
भारतीय रेलवे समाचार : अगले महीने रेलवे चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन,,, देखे कहां ? कौन सा है रूट डिटेल ?

भारतीय रेलवे समाचार : अगले महीने रेलवे चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन,,, देखे कहां ? कौन सा है रूट डिटेल ?



 दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को कुछ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का तोहफा दिया है. यह निर्णय लगातार बढ़ रही भीड़ और ट्रेनों में कंफर्म टिकट फुल हो जाने की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. क्योंकि अक्टूबर में चलने वाली ट्रेनों में महीनेभर पहले से ही सभी सीटें बुक हो गई हैं. आलम यह है कि हजारों यात्री वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं. रेलवे द्वारा चलाई जा रहीं फेस्टिवल ट्रेनें वाराणसी से आनंद बिहार टर्मिनल, आनंद बिहार से लखनऊ, निजामुद्दीन से लखनऊ और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के बीच चलेंगी. इसकी पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है.


04249 ट्रेन 04 अक्टूबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 19.30 बजे वाराणसी से चलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे आनंद बिहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 04250 ट्रेन 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक हर बुधवार को शाम 18.15 बजे आनंद बिहार टर्मिनल से चलेगी. जो सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी. भदोही, प्रतापगढ़ जंक्शन, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज लेते हुए जाएगी.


04493 लखनऊ आनंदबिहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 04 अक्टूबर 2022 से 08 नवंबर 2022 तक हर मंगलवार को शाम 19.05 बजे लखनऊ से चलेगी. जो अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनंदबिहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04494 ट्रेन 05 अक्टूबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक हर मंगलवार को रात 21.50 बजे आनंद बिहार से चलेगी. जो अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसका ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर होगा.


04490 ट्रेन 03 अक्टूबर 2022 से 07 नवंबर 2022 तक हर सोमवार को रात 21.45 बजे निजामुद्दीन से चलेगी. जो अगले दिन साढ़े छह बजे लखनऊ पहुंचेगी. वापसी में 04489 ट्रेन 06 अक्टूबर 2022 से 10 नवंबर तक हर गुरुवार को शाम 19.05 बजे लखनऊ से चलेगी. जो अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. गाजियाबाद, मुरादाबाद व बरेली स्टेशन इसके स्टॉपेज रहेंगे.


01654 ट्रेन 02 अक्टूबर 2022 से 13 नवंबर 2022 तक हर रविवार को रात 23.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चलेगी. जो दूसरे दिन रात 23.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 01653 ट्रेन 04 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.15 बजे चलेगी. जो अगले दिन सुबह 10.55 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी. इस ट्रेन के स्टॉपेज उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन को बनाया गया है.