Headlines
Loading...
वाराणसी सिपाही से सरे राह बदसलूकी : सड़क से कार हटाने को लेकर सिपाही से भिड़ा युवक देख लेने की धमकी दी ,,वीडियो हुआ वायरल

वाराणसी सिपाही से सरे राह बदसलूकी : सड़क से कार हटाने को लेकर सिपाही से भिड़ा युवक देख लेने की धमकी दी ,,वीडियो हुआ वायरल


वाराणसी के भेलूपुर के चेतमणि चौराहा पर शुक्रवार की शाम सड़क पर जाम का कारण बने कार को हटाने को लेकर कार सवार और सिपाही में विवाद हो गया। युवक द्वारा सिपाही के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।भेलूपुर पुलिस आरोपी कार सवार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, गाली गलौज समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करेगी।

शाम के समय चेतमणि चौराहा से जलकल की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक युवक ने अपनी कार खड़ी कर दी। सड़क पर कार खड़ी होने के बाद जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान पिकेट पर तैनात सिपाही मृत्युंजय कुमार ने कार सड़क से हटाने का आग्रह किया।

इस पर युवक ने अपना आपा खो दिया। पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की पर उतारू हो गया और देख लेने की धमकी दी। सिपाही को कमिश्नर और सीओ के सामने देखने लेने की धमकी देने लगा। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।

इंस्पेक्टर भेलूपुर ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर व्यक्ति की पहचान कर सरकारी काम में व्यवधान डालने व पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।