Headlines
Loading...
वाराणसी वार्ड परिसीमन , लहरतारा पहला  और कमालपुरा सौवा वार्ड होगा रसूलपुरा सहित 15 वार्डों का विलय 17 में कोई परिवर्तन नहीं

वाराणसी वार्ड परिसीमन , लहरतारा पहला और कमालपुरा सौवा वार्ड होगा रसूलपुरा सहित 15 वार्डों का विलय 17 में कोई परिवर्तन नहीं



जिन वार्डों का विलय हो रहा है उनमें कामेश्वर महादेव, राज मंदिर, हड़हा, खोजवां, पान दरीबा, दारा नगर, सराय गोवर्धन, भदैनी, रसूलपुरा, पांडेय हवेली, कटेहर, आगागंज, सलेमपुरा, इंद्रपुर व रेवड़ी तालाब शामिल हैं। अब तक इन वार्डों में कांग्रेस का वर्चस्व रहा है।


 जिन 17 वार्डों के परिसीमन में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है उनमें हुकुलगंज, लोको छित्तुपुर, शिवपुरवां, सरसौली, नई बस्ती, तरना, नारायनपुर, चौकाघाट, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, सुंदरपुर, जगतगंज, कोनिया, बजरडीहा, लल्लापुरा कला, दशाश्वमेध व कालभैरव। यह वार्ड भाजपा के बर्चस्व वाले हैं। यहां ज्यादातर भाजपा के पार्षद जीतते रहे हैं। अधिकांश पर भाजपा के पार्षद वर्तमान में काबिज भी हैं।



सबसे बड़ा वार्ड होगा लोहता, लल्लापुरा कला

 सबसे छोटा : रामनगर नगर पालिका परिषद,

 डोमरी-सूजाबाद टाउन एरिया व 87 राजस्व गांवों को सम्मिलित करते हुए जिन 100 वार्डो का गठन हो रहा है उनमें जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा वार्ड लोहता होगा। वहीं लल्लापुरा कला सबसे कम जनसंख्या वाला वार्ड होगा।


लोहता की जनसंख्या 25596 है। वहीं 23208 जनसंख्या वाला मंडुआडीह दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा वार्ड होगा। सबसे छोटा वार्ड लल्लापुरा कला की जनसंख्या 10022 है। दूसरा सबसे छोटा वार्ड दशाश्वमेध व तीसरा वार्ड कालभैरव होगा।




एक नजर में नया परिसीमन : 100 वार्ड

-आंशिक परिवर्तित वार्डों की संख्या : 40

-अपरिवर्तित वार्डों की संख्या : 17

-मौजूदा वार्डों से सटे सात राजस्व गांवों को मिलाकर वार्ड अस्तित्व में आए : 3

-रामनगर नगर पालिका परिषद में वार्ड गठन की स्थिति : 3

-30 वार्डों को आपस में विघटित करने के बाद अस्तित्व में आए वार्डों की स्थिति : 15

-87 में से शेष बचे 80 राजस्व गांवों में वार्ड गठन की स्थिति : 21