Headlines
Loading...
मेरठ: रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विसेज समिति ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण

मेरठ: रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विसेज समिति ने किया रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण

मेरठ। रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विसेज समिति के चेयरमैन रमेश चंद रत्न के नेतृत्व में समिति ने मंगलवार को मेरठ सिटी और मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।

रेलवे बोर्ड की पैसेंजर सर्विसेज समिति के चेयरमैन रमेश चंद रत्न के नेतृत्व में समिति मंगलवार को मेरठ पहुंची। समिति ने मेरठ सिटी और मेरठ कैंट स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। टीम सड़क मार्ग से मेरठ पहुंची थी। टीम ने कैंट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक उपेंद्र सिंह से स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद यात्री सेवा समिति के पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। दैनिक यात्रियों ने समिति को स्टेशनों पर होने वाली असुविधाओं के बारे में बताया। टीम के आने से पहले ही दोनों रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई और एस्केलेटर, लिफ्ट आदि को चालू करा दिया गया। पैसेंजर सर्विसेज समिति ने गर्मी में यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए कैंट स्टेशन पर एक दर्जन पंखे लगाने के निर्देश दिए। कैंट स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर कई स्थानों से फाउंडेशन हटाने को कहा गया। रेलवे प्रतीक्षालय में यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने को कहा। दिव्यांगों को पानी पिलाने के बूथ की ऊंचाई अधिक होने पर समिति ने नाराजगी जताई। सिटी रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के सामने आने वाली दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए गए।