Headlines
Loading...
कानपुर : जुम्मे की नमाज को लेकर सतर्क हुई पुलिस , कमिश्नर ने सौहार्द बनाए रखने की अपील

कानपुर : जुम्मे की नमाज को लेकर सतर्क हुई पुलिस , कमिश्नर ने सौहार्द बनाए रखने की अपील


कानपुर । पिछले जुमे की नमाज के दिन हुए बवाल से पुलिस ने सबक ले लिया है। शुक्रवार को फिर से होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। इसके साथ ही शहरवासियों से अपील की गई है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शहर का सौहार्द बिगड़े।

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एलआईयू के जरिये संवेदनशील इलाकों में पैनी नजर रखी जा रही है। मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। स्थानीय पुलिस बराबर मॉनिटरिंग करती रहेगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग लगाई गई हैं। शहर में अमन चैन वापस लाने के लिए संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठकें की जा रही हैं।

उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सोशल मीडिया में किसी भी धर्म समुदाय के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट न करें। किसी भी धर्म की अवहेलना न की जाए और न ही किसी को ऐसे शब्द कहें जाएं जिससे उसकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। सोशल मीडिया पर पुलिस की टीमें बराबर निगरानी कर रही हैं। सौहार्द बनाये रखने में शहरवासी पुलिस का सहयोग करें।