Headlines
Loading...
गाजीपुर : विद्यालय में गहरी नींद सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल  , बीएसए ने दिया जांच के आदेश

गाजीपुर : विद्यालय में गहरी नींद सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल , बीएसए ने दिया जांच के आदेश

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों को 16 जून से खोलने का निर्णय लिया है जिससे बच्चों की पढ़ाई समय से शुरू हो सके, लेकिन सरकार की इस मंशा पर कोई और नहीं बल्कि विद्यालय के शिक्षक ही पानी फेर रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो गाजीपुर जिले में वायरल हो रहा है जिसमें करण्डा ब्लाक के नारायनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवाजी विद्यालय में कुर्सी पर गहरी नींद में सोते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने आते हैं या सोने तो मास्टर साहब ऊंघते हुए उसकी बातों का जवाब देते हैं और बीमार होने की बात करते हैं। अब अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही विद्यालय में सो रहे हैं तो अन्य शिक्षक कितना पढ़ाते होंगे?


इस मामले में बीएसए गाजीपुर हेमंत राव से बात की गयी तो उनका कहना था कि मामला मेरे संज्ञान में है और मैंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच का आदेश दे दिया है। वीडियो एक दिन पूर्व का बताया जा रहा है।