Headlines
Loading...
प्रयागराज : लोकनाथ में रंगों की बौछार, होली की आई बहार

प्रयागराज : लोकनाथ में रंगों की बौछार, होली की आई बहार

प्रयागराज । शहर में होली उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। होलियारों की टोली रंग-गुलाल लेकर निकली तो दिनभर धूम मचाती रही। चौक में मशहूर लोकनाथ की होली में सुबह से रंगों की बौछार शुरू हो गई। तीन तरफ से पाइप द्वारा पानी, रंग-गुलाल की वर्षा होती रही। पुराना शहर होलीमय हो गया। विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या से लोग होली खेलने और देखने के लिये उमड़ते रहे। रंगों से सराबोर और उल्लास में डूबे लोग पिछले दो साल की कसर पूरा कर रहे हैं। 

छतों, बारजों से भी लोग रंग, गुलाल बरसा रहे हैं। लोकनाथ मिलन संघ की ओर से हाथरस से मंगाया गया 15 कुंतल पीला और भगवा रंग का गुलाल इंद्रधनुषी छटा बिखेर रहा है। फौव्हारों से बरसते रंगों के बीच होली गीत उत्साह में रंग भर रहे हैं। उधर दारागंज में दमकल युद्ध की शुरुआत हो गई है।

 योद्धा गण भगवान वेणी माधव का आशीष लेकर निराला चौराहे पर रंग वर्षा के लिये मोर्चा ले चुके हैं। दोपहर में चौक से बुलडोजर बारात निकाली जाएगी।कटरा, सिविल लाइंस, चौक, मुट्ठीगंज, कीडगंज, अल्लापुर, दारागंज, प्रीतमनगर, तेलियरगंज, बैरहना,टैगोर टाउन आदि मोहल्लों में होली का उल्लास है।