Headlines
Loading...
वाराणसी के नए जिला जज संजीव पांडे ने अपना पदभार ग्रहण किया, लंबित मुकदमों की सुनवाई और उनके शीघ्र निस्तारण पहली प्राथमिकता...

वाराणसी के नए जिला जज संजीव पांडे ने अपना पदभार ग्रहण किया, लंबित मुकदमों की सुनवाई और उनके शीघ्र निस्तारण पहली प्राथमिकता...

वाराणसी के नए जिला जज संजीव पांडेय ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया। सुबह साढ़े नौ बजे वह कचहरी पहुंचे। इस दौरान न्यायिक अधिकारियों, शासकीय अधिवक्ताओं, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने न्यायिक कार्य संपादित किए।

बातचीत में उन्होंने बताया कि अदालतों में लंबित मुकदमों की सुनवाई सुनिश्चित कराए जाने और इसके शीघ्र निस्तारण पर जोर रहेगा। सर्वोच्च व उच्च न्यायालय की ओर से जिन मुकदमों में त्वरित सुनवाई का आदेश दिया गया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। न्यायिक व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। अधिवक्ताओं की जो भी समस्याएं उनकी संज्ञान में लायी जाएंगी उसे सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे।

बता दें कि 31 जनवरी 2024 को तत्कालीन जिला जज डॉ.अजय कृष्ण विश्वेश के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी अदालत में लंबित ज्ञानवापी मुकदमे की सुनवाई प्रभावित हो गई थी। 77 दिन बाद नए जिला जज के कार्यभार ग्रहण करने के बाद उसमें तेजी आने की संभावना है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर ज्ञानवापी मुकदमे की सुनवाई जिला जज की अदालत में चल रही है।