Headlines
Loading...
Russia - India Relation : 17 मई से यूक्रेन में फिर शुरू होगा भारतीय दूतावास

Russia - India Relation : 17 मई से यूक्रेन में फिर शुरू होगा भारतीय दूतावास



नेशनल डेस्क : यूक्रेन-रूस के बीच जारी युद्ध के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत सरकार फिर से यूक्रेन के दूतावास को खोलने जा रही है। 17 मई से यूक्रेन में भारतीय दूतावास फिर से काम करना शुरू कर देगा।


बताते चलें कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद भारत ने यूक्रेन में स्थित अपना दूतावास अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। भारत सरकार ने यूक्रेन में मौजूद दूतावास की मदद से फरवरी और मार्च के महीने में करीब 22 हजार भारतीयों को निकाला था।

भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया था, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक उड़ानें संचालित की गईं, जिसमें करीब 22 हजार से लोगों को निकाला गया था। गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन के नाटो में शामिल होने के फैसले के खिलाफ फरवरी में जंग छेड़ दी थी, जिसके बाद कई देशों ने यूक्रेन में अपने दूतावास अस्थाई रूप से बंद कर दिए थे।