Headlines
Loading...
कुशीनगर में बुद्ध जयंती पर महापरिनिर्वाण स्तूप के समक्ष पूजा अर्चना करेगें पीएम मोदी

कुशीनगर में बुद्ध जयंती पर महापरिनिर्वाण स्तूप के समक्ष पूजा अर्चना करेगें पीएम मोदी


कुशीनगर । भगवान गौतम बुद्ध के 2566 वी जयंती पर 16 मई को महापरिनिर्वाण स्थल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बुद्ध के अंतिम संस्कार स्थल के द्योतक महापरिनिर्वाण स्तूप (मुकुटबन्धन चैत्य) के समक्ष 10 मिनट पूजन अर्चन करेंगे।


प्रधानमंत्री के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम आ गया है। जिला प्रशासन उस अनुरूप तैयारियां कर रहा है।

कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 8:00 बजे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से कुशीनगर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। सुबह 9:20 पर उनका विमान कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। 5 मिनट ठहराव के बाद 9:25 पर वह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वह नेपाल के लुंबिनी(भगवान बुद्ध की जन्मस्थली) के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर के लिए पुनः रवाना होंगे। शाम 4:05 बजे वह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 4:10 पर सड़क मार्ग से वह कुशीनगर महापरिनिर्वाण स्तूप रामाभार 4:20 पर पहुंचेंगे। 10 मिनट तक वह दर्शन, पूजन, अर्चन करने के बाद 4:35 पर पुनः सड़क मार्ग से कुशीनगर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। 4:45 पर उनका काफिला कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। प्रधानमंत्री 4:50 पर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।