Headlines
Loading...
अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का आज किया उद्घाटन ...

अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का आज किया उद्घाटन ...

वाराणसी, ब्यूरो। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया । 

अमित शाह ने कार्यालय उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां ‘प्रधान सेवक’ नरेन्द्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करना मेरे लिए सम्मान की बात है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करना होगा ताकि हम 400 पार करने के लक्ष्य को पूरा कर सकें।’

उन्होंने कहा, ‘हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास का संदेश हर घर तक पहुंचाना है। हमें नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकसित भारत के वादे का भी प्रचार करना है।"

शाह ने कहा कि मोदी ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की विरासत को संवारने के साथ-साथ विश्व स्तीय विकास भी किया है।

मोदी ने 2014 में वाराणसी लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी और प्रधानमंत्री बने। वह 2019 के चुनाव में इस सीट से फिर से जीते थे।

वाराणसी में मतदान लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा।