Headlines
Loading...
वाराणसी : 15 क्विंटल सोना लूटने पहुंचे थे 8 डकैत, CCTV कैमरे ने मंसूबों पर फेरा पानी

वाराणसी : 15 क्विंटल सोना लूटने पहुंचे थे 8 डकैत, CCTV कैमरे ने मंसूबों पर फेरा पानी


वाराणसी. विगत 21 नवंबर को एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरे सर्राफा बाजार में दहशत फैल गया. यहां पूर्वांचल के बड़े सर्राफा व्यापारी के घर फिल्मी स्टाइल में बदमाशों की टोली 15 क्विंटल सोने की डकैती करने पहुंची. बड़ी बात यह है कि यह घटना बदमाश रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में अंजाम देने पहुंचे. बदमाशों की प्लानिंग कामयाब हो जाती, लेकिन घर के दरवाजे पर लगे CCTV कैमरे ने व्यापारी को लूटने से बचा लिया और उसी कैमरे ने लुटेरों को पुलिस के शिकंजे तक ले गई. दरअसल, दिवाली और छठ के बाद पूरा सर्राफा बाजार शांत पड़ा था. इसी शांति का फायदा उठाने वाराणसी के बुलानाला क्षेत्र में रहने वाले बल्लभदास के घर ये बदमाश पहुंचे.

घर के दरवाजे को बदमाशों ने खटखटाया और ग्राहक का हवाला देते हुए दरवाजा खोलने की बात कही. व्यापारी बल्लभ दास दरवाजा के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी निगाह CCTV कैमरे के मॉनिटर पर पड़ी. इसमें उन्होंने दिखा की बदमाश बैग से पिस्टल निकाल रहे है. व्यापारी के कदम वहीं ठिठक गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. इसके कारण बदमाश भाग गए.यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, जो पुलिस के लिए मददगार साबित हुई, पुलिस ने शहर में लगे सभी CCTV कैमरों के सहारे बदमाशों तक पहुंच गई. पता चला कि कुल 8 लोग व्यापारी के घर पहुंचे थे. सभी वाराणसी , उद्धमपुर, और रामपुर के हैं, जो पहले भी जेल जा चुके है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक प्रोपर्टी के दलाली का काम करता है, जो पहले से बल्लभदास को पहचानता है. उसने इस लूट के लिए गैंग तैयार किया और आपस में यह बताया गया कि इस लूट में 15 क्विंटल सोना मिलेगा. इसी सोने के लिए दिनदहाड़े यह तीन गाड़ियों से बल्लभदास के घर पहुंचे थे. इनके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है.