Headlines
Loading...
यूपी में रक्षाबंधन के मौके पर 67 हजार से ज्यादा माताओं व बहनों ने किया नि:शुल्क का सफर

यूपी में रक्षाबंधन के मौके पर 67 हजार से ज्यादा माताओं व बहनों ने किया नि:शुल्क का सफर

लखनऊ : रक्षाबंधन पर्व पर दो दिन तक रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में भी माताओं व बहनों को मुफ्त यात्रा की सौगात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दी थी. इस दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए उनके घर जाने के साधन के रूप में बहनों ने सिटी बस का भरपूर इस्तेमाल किया. लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की नगर बसों में 10 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की मध्य रात्रि बजे तक 67 हजार से ज्यादा बहनों-माताओं ने निःशुल्क यात्रा की.


लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सिटी बसों में माताओं-बहनों को दो दिन तक मुफ्त यात्रा प्रदान की गई. इस दौरान 67 हजार से ज्यादा माताओं- बहनों ने सिटी बस को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया. यात्रा किराये की धनराशि में 14.38 लाख की छूट प्रदान की गई. इसके अलावा 11 अगस्त की सुबह लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों ने माताओं-बहनों को निःशुल्क टिकट निर्गत कराये. सभी मार्गों पर यात्रियों से प्रतिक्रिया भी ली. सिटी बस के एमडी ने बताया कि माताओं एवं बहनों ने निःशुल्क बस सेवा के लिए आभार व्यक्त किया