Headlines
Loading...
चितईपुर चौराहे पर लगने वाले रोजाना के जाम को देखते हुए थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को यू-टर्न व्यवस्था को किया लागू ...

चितईपुर चौराहे पर लगने वाले रोजाना के जाम को देखते हुए थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को यू-टर्न व्यवस्था को किया लागू ...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी के चितईपुर चौराहे पर लगने वाले रोजाना के जाम को देखते हुए थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को यू-टर्न व्यवस्था को लागू किया। यू-टर्न व्यवस्था लागू होने के बाद जाम की समस्या खत्म हो लगभग ख़त्म हो गई है। 

कंदवा की तरफ से आकर आदित्य नगर की तरफ जाने वाले लोगों को चौराहे के बाएं तरफ गांधी वस्त्रालय के सामने से वापस लौटकर आना पड़ेगा। इससे पुलिस कर्मियों पर भी लोड कम हो जाएगा। कोई विशेष परिस्थिति में बैरिकेडिंग को हटाकर गाड़ियां पास कराई जाएगी।

थानाध्यक्ष चितईपुर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि चितईपुर चौराहे पर आदित्य नगर करौदी की तरफ से आने वाले लोग कदवा की तरफ जाते थे कदवा से आदित्य नगर की तरफ जाने वाले लोगों को एक साथ चौराहे पर क्रॉस करने के कारण जाम लगता था। जिसको देखते हुए चौराहे पर यू टर्न की व्यवस्था किया गया है। यू टर्न लागू होने के बाद पूरे दिन जाम नहीं लगा।