Headlines
Loading...
केसरवानी वैश्य महिला अध्यक्षा श्रीमती मंजेश केसरवानी के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं में खिचड़ी, नींबू व गुलाब शरबत, बिस्किट,जलेबी, फ्रुटी, कोल्डड्रिंक का हुआ वितरण ...

केसरवानी वैश्य महिला अध्यक्षा श्रीमती मंजेश केसरवानी के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं में खिचड़ी, नींबू व गुलाब शरबत, बिस्किट,जलेबी, फ्रुटी, कोल्डड्रिंक का हुआ वितरण ...

वाराणसी,ब्यूरो। केसरवानी वैश्य नगर महिला सभा वाराणसी द्वारा दिनांक 10 मई 2024 शुक्रवार अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दशाश्वमेध रोड स्थित खिचड़ी बाबा के मंदिर पर अध्यक्ष श्रीमती मंजेश केसरवानी के नेतृत्व में तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं में खिचड़ी, नींबू व गुलाब शरबत, बिस्किट, जलेबी, फ्रुटी, कोल्डड्रिंक का वितरण सभी सदस्यों के सहयोग से किया गया।

इस शर्बत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. वीरेंद्र कुमार केसरवानी राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख सहयोगियों संरक्षिका श्रीमती शतरूपा केसरी, सुधा गुप्ता, महामंत्री पल्लवी केसरी के साथ सुधा केसरवानी, मंजू गुप्ता, राजकुमारी केसरी, मंजू केसरी, सीमा केसरी ने अपना बहुमुल्य समय आज के पावन पर पर्व अक्षय तृतीया पर तीर्थ यात्रियों और काशी वासियों को इस भीषण गर्मी में शरबत, नींबू पानी, बिस्किट, जलेबी, फ्रूटी और कोल्डड्रिंक पिलाया।

और साथ ही नीलम केसरी रानी, रत्ना, प्रियंका, बबिता केसरी, सारिका केसरी, प्रीति केसरी, सोनाली केसरी, सिमरन केसरी, ज्योति केसरी, भावना केसरी, सुनीता केसरी, और शैलजा केसरी ने भी वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया। 

कार्यक्रम में नगर सभा वाराणसी के श्री गौतम केसरी, दीनदयाल केसरी, आनन्द केसरवानी, विष्णु केसरी, विनोद केसरी, सतीश गुप्ता, अभिषेक केसरवानी, मनीष केसरी की उपस्थिति भी सराहनीय रही।

--"सही खबर सटीक खबर"  "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" को ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर करें और अपने इष्ट मित्रों को न्यूज चैनल पर आमंत्रित करे।