Headlines
Loading...
वाराणसी रविंद्रपुरी गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इंटर कॉलेज में आज अष्टमी पर 108 गौरी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया...

वाराणसी रविंद्रपुरी गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इंटर कॉलेज में आज अष्टमी पर 108 गौरी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी जिले में रविंद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को वासंतिक नवरात्र की अष्टमी पर 108 गौरी स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा पांच तक की कन्याएं थीं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा. मनोज कुमार शाह व निदेशिका डा. शालिनी शाह ने विधि विधान से कन्याओं की पूजा व अर्चना की।

कार्यक्रम में सभी कन्याओं के पैर पखारे गए, श्रृंगार किया गया तथा फल, प्रसाद एवं दक्षिणा स्वरूप भेंट प्रदान की गई,इस अवसर पर अनेक समाजसेवी, जन प्रतिनिधियों ने भी देवी स्वरूप कन्याओं की पूजा व आरती की। कन्याओं का पूजन करने वाले अत्यंत हर्षित रहे। 

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका मोनिका दास, आकांक्षा तिवारी, वेदप्रकाश पांडे तथा छात्राओं द्वारा माता के भजन तथा मातारानी की आराधना के लिए बालिकाओं द्वारा नृत्य की भी प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर देवी स्वरूपा सभी कन्याएं हर्षित एवं प्रसन्न थीं।

इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा के लोकसभा समन्वयक अवनीश त्यागी, मधुकर चित्रांष, पार्षद डा. रवींद्र सिंह, अमित राय चिंटू, अभिषेक मिश्र, राजेश त्रिवेदी आदि लोगों ने भी गौरी स्वरूपा कन्याओं की पूजा की। 

कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीति जायसवाल, उप निदेशिका स्मृति साह, सहायक निदेशिका सलोनी शाह, उपप्रबंधक अभिनव भट्ट, विद्यालय समन्वयक रत्नेश गोविंद सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारियों ने भी कन्याओं का मंगल तिलक व मौली बांधकर वंदन किया।