Headlines
Loading...
वाराणसी में दो दिन में हुई 27 मिलीमीटर बारिश, लेकिन सोमवार को फिर बढ़ी उमस

वाराणसी में दो दिन में हुई 27 मिलीमीटर बारिश, लेकिन सोमवार को फिर बढ़ी उमस



वाराणसी। शनिवार की देर रात और रविवार को हुई तेज बारिश से मौसम अच्छा हो गया। लेकिन सोमवार की सुबह फिर से धूप निकलने से उमस का एहसास हो रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।


शनिवार की देर रात और रविवार को तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 27 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। दो दिनों में 92 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

बारिश से कई इलाकों की सड़कें हुईं जलमग्न
शनिवार की देर रात हुई बारिश से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। नाले ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगे। रविवार की सुबह अंधरापुल, भदऊं डाट पुल, मंडुवाडीह, महमूरगंज, गुरुबाग, नई सड़क, जद्दूमंडी, औरंगाबाद, सिद्धगिरीबाद, सोनिया, चेतगंज, बेनियाबाग, अर्दली बाजार, पांडेयपुर, हुकुलगंज में जलभराव की समस्या रही। नाले और नालियों मेंं प्लास्टिक फंसा रहा। जब सफाई कर्मचारियों ने इसे निकाला, तब जाकर पानी निकल सका।