Headlines
Loading...
रसोइयों की होगी जगमग दिवाली, भेजा गया मानदेय

रसोइयों की होगी जगमग दिवाली, भेजा गया मानदेय


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : यूपी: दिवाली से पहले जनपद मैनपुरी की रसोइयों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। लंबे समय से मानदेय की मांग कर रही रसोइयों का मानदेय नहीं मिल पा रहा था। बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत चार हजार से अधिक रसोइयों को 3 माह का एक साथ मानदेय भेज दिया गया।अब रसोईया भी अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार खुशियों के साथ मना सकेंगी।

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील बनाने के लिए रसोइयों की तैनाती की गई है। इन्हें दो-दो हजार रुपये प्रति माह के मानदेय पर रखा गया है। 

पिछले तीन माह से रसोइयों को मानदेय नहीं मिल पा रहा था। जिससे उनको अपना परिवार चलाने में मुश्किल आ रही थी। दिवाली से पहले रसोईयों द्वारा बीएसए से मानदेय देने की मांग की गई थी। 

बीएसए ने रसोइयों की मांग मान ली और बुधवार को 4300 रसोइयों का तीन माह का मानदेय एक साथ जारी कर दिया। 

बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया है कि शासन से बजट न मिलने से रसोइयों का मानदेय लटका था। बजट मिलते ही रसोइयों का मानदेय भेज दिया गया है।