Headlines
Loading...
केंद्र सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक लगाएं वाराणसी में खुदरा व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन

केंद्र सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों पर रोक लगाएं वाराणसी में खुदरा व्यापारियों का जोरदार प्रदर्शन


एजेंसी डेस्क
ई कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। बुलानाला में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (कंछल गुट) के बैनर तले व्यापारियों ने सरकार से ऑनलाइन कंपनियों पर अंकुश लगाने की मांग की।


मंडलीय अध्यक्ष विजय कपूर, मंडलीय महासचिव मुकेश जायसवाल ने कहा कि देश के खुदरा व्यापार को ई-व्यापार पूरी तरह से निगल रहा है। अगर इसे रोका नहीं गया तो देश की ज्यादातर दुकाने बंद हो जाएंगी। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल केशरी, सुधीर सिंह ने कहा कि
ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20 प्रतिशत विकास कर लागू किया जाए। तथा ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद किया जाए। 


इस दौरान नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सुमित सर्राफ, पारसनाथ केसरी, डॉ मनोज यादव, दिनेश सेठ, बच्चे लाल, प्रदीप जायसवाल,रवि टेलर, प्रदीप कुमार, राजेंद्र अग्रहरि, मुन्ना गुरु, श्यामदास गुजराती, पप्पू गुजराती, ललित गुजराती, बीडी टकसाली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।