Headlines
Loading...
झूलन गोस्वामी: 20 साल का करियर. 10,000 से ज्यादा बॉल, विश्व रिकार्ड,, अब ईडन गार्डन में मिलेगा खास सम्मान!

झूलन गोस्वामी: 20 साल का करियर. 10,000 से ज्यादा बॉल, विश्व रिकार्ड,, अब ईडन गार्डन में मिलेगा खास सम्मान!


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
झूलन गोस्वामी रिटायरमेंट: बंगाल क्रिकेट संघ ईडन गार्डंस (CAB) पर एक स्टैंड का नाम भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के नाम पर रखने की सोच रहा है.पश्चिम बंगाल के चकदा कस्बे की रहने वाली 39 वर्ष की झूलन इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे और आखिरी वनडे के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. चुकी झूलन बतौर क्रिकेटर अब फिल्ड पर नहीं दिखेंगी ।

आइए जानते हैं उनके 6 बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Published from Blogger Prime Android App

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा-

झूलन गोस्वामी के 6 बड़े रिकॉर्ड्स

Published from Blogger Prime Android App

Jhulan Goswami/ ENG W vs IND W/ @BCCIWomen

कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा-

हम ईडन गार्डंस पर एक स्टैंड का नाम झूलन के नाम पर रखने की सोच रहे हैं. वह खास क्रिकेटर हैं और लीजेंड में उनका नाम दर्ज होता है. हम जरूरी अनुमति के लिये सेना से संपर्क करेंगे. हम वार्षिक दिवस पर उनके लिये विशेष सम्मान समारोह की भी योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, कैब में हम महिला क्रिकेट को भी समान तवज्जो देते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही वह अलविदा कह रही है लेकिन हम चाहेंगे कि वह महिला आईपीएल खेले.झूलन गोस्वामी के 6 बड़े रिकॉर्ड्स

महिला ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज. 204 मैचों में 255 विकेट.

वनडे में 10,000 गेंद फेंकने वाली एकमात्र विमेन क्रिकेटर, दूसरा कोई भी 7000 के आंकड़े को पार नहीं कर सका है.