Headlines
Loading...
सम्राट पृथ्वीराज चौहान और मुगलों के बारे में क्या बोल गए अक्षय कुमार , मचा हल्ला

सम्राट पृथ्वीराज चौहान और मुगलों के बारे में क्या बोल गए अक्षय कुमार , मचा हल्ला

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून यानी कल रिलीज होने वाली हैं. फिल्म में अक्षय कुमार ने 12वीं सदी के हिन्दू राजा पृथ्वीराज चौहान के किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.


'सम्राट पृथ्वीराज' की टीम फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है. हाल ही में बॉलीवुड के 'खिलाड़ी कुमार' ने न्यूज एजेंसी से बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'मुगलों' पर कुछ ऐसा कह दिया (Akshay Kumar statement on Samrat Prithviraj and Mughals), जिसके बाद सोशल मीडिया (Social media) पर जबरदस्त हल्ला मचा हुआ हैं. सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय को ट्रोल (Akshay Kumar troll) कर रहे हैं.अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इतिहास की किताबों के जिक्र करते हुए कहा कि इतिहास की पाठ्यपुस्तकें मुगल आक्रमणकारियों पर जानकारी से भरी हैं, लेकिन पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे राजाओं की महिमा और वीरता के बारे में बात नहीं करते हैं. इसी को लेकर अब ट्रोल्स उनकी क्लास लगा रहे हैं.अक्षय कुमार ने अपने बयान में कहा, 'दुर्भाग्य से, हमारे इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2-3 पंक्तियां ही हैं, लेकिन आक्रमणकारियों के बारे में बहुत कुछ उल्लेख किया गया है. हमारी संस्कृति और हमारे महाराजाओं के बारे में शायद ही कुछ भी उल्लेख किया गया हो.' उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि मुगलों का जिक्र नहीं होना चाहिए, लेकिन एक बैलेंस होना चाहिए. वे भी महान थे.



 लेकिन मैं शिक्षा मंत्री से इस मामले को और देखने के लिए अपील करना चाहता हूं कि क्या हम इसे संतुलित कर सकते हैं'.'खिलाड़ी कुमार' के इस बयान पर अब हल्ला हो रहा है. सोशल मीडिया पर ट्रोल्स उन्हें एनसीआरटी की किताबों को पढ़ने की सलाह दे रहे हैं. तो कोई उन्हें 'कनाडा कुमार' करके टारगेट कर रहा है.एक यूजर ने लिखा,

 'एनसीईआरटी में पृथ्वीराज चौहान पर सातवीं कक्षा में एक पूरा अध्याय है. कई अन्य भारतीय राजाओं की तरह, जिनके बारे में हमने स्कूल में पढ़ा है. एनसीईआरटी की इतिहास की किताबों पर एक सरसरी नजर डालने से आपको उन तथ्यों को पहचानने में मदद मिल सकती है.'


एक अनय यूजर ने लिखा- 'एनसीईआरटी कक्षा 7 के इतिहास की पाठ्यपुस्तक में पृथ्वीराज चौहान के बारे में पूरे दो अध्याय हैं. लेकिन कनाडा कुमार को प्रचार से फुर्सत मिले तब वो गे न'


पृथ्वीराज और मुगलों पर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और हर कोई अक्षय के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया पेश करने लगा है.