Headlines
Loading...
गाजीपुर :  मतगणना स्थल कृषि मंडी जंगीपुर के कमरों में गंदगी देख जिला निर्वाचन अधिकारी जताई नाराजगी

गाजीपुर : मतगणना स्थल कृषि मंडी जंगीपुर के कमरों में गंदगी देख जिला निर्वाचन अधिकारी जताई नाराजगी

गाजीपुर : विधानसभा चुनाव में मतगणना स्थल बनाए गए कृषि मंडी जंगीपुर के कमरों में गंदगी देख जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नाराजगी जताई। अब तक साफ-सफाई का काम पूरा न होने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई। वह मंगलवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रवेश द्वार पर रैंप बनाने, कक्ष संख्या चार से छह एवं दो व तीन में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, बैरिकेटिग, सुरक्षा व्यवस्था, जेनरेटर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मंडी परिषद के सचिव को निर्देशित किया कि पूरे मंडी परिसर में सफाई के साथ कक्षों के खिड़की, दरवाजा, रोशनदान पूर्णत: ठीक करा लें ताकि मतगणना के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाली मीडिया सेंटर को भारत निवार्चन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार बनाए जाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर आने व जाने वाले रास्ते का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी ओजस्वी चावला, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, स्टेनो रमेश पाल आदि थे।


मतणगना स्थल बनाई गई कृषि मंडी को व्यापारियों से खाली करा ली गई है। प्रतिदिन सुबह लगने वाली सब्जी मंडी अब बाहर सड़क के किनारे लगाई जा रही है। वहीं रविवार व गुरुवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी सड़क किनारे और इधर-उधर लगाई जा रही है। इससे व्यापारियों और आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जाम हो जा रही है।