Headlines
Loading...
नई दिल्ली: राजधानी में तेज़ी से बढ़ते कोरोना से 40 फीसदी मरीजों की हुई मौत, वहीं 27561 नए मामले अब भी एक्टिव।

नई दिल्ली: राजधानी में तेज़ी से बढ़ते कोरोना से 40 फीसदी मरीजों की हुई मौत, वहीं 27561 नए मामले अब भी एक्टिव।


नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के मामलों के साथ संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। बुधवार को यह आंकड़ा 26 फीसदी के करीब पहुंच गई। हीं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 40 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जो 11 जून 2020 के बाद सबसे अधिक है। इतना ही नहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 87 हजार के ऊपर चला गया है।

वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को कोरोना के 27,561 नए मामले सामने आए थे जबकि 14,957 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अबतक 16,17,716 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 15,05,031 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 25,240 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.56 फीसदी हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ़ विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 87,445 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 56,991 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 590 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 39 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2264 मरीज भर्ती हैं।