Headlines
Loading...
UP Police SI Exam 2021 date : UPPRPB ने जारी की यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि

UP Police SI Exam 2021 date : UPPRPB ने जारी की यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की तिथि

UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPRPB ) ने नागरिक पुलिस में सब इंस्पेक्टर, पीएसी में प्लाटून कमांडर व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 9534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक तीन चरणों में होगी। परीक्षा का आयोजन राज्य के 13 जनपदों में 92 परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी। 


फेज-1 12 से 17 नवंबर 3 6      
फेज-2 19 से 24 नवंबर 3 6
फेज-3 27 नवंबर से 2 दिसंबर 3 6    

किसी परीक्षार्थी की परीक्षा किस दिन है? यह सूचना तीन दिनों के भीतर वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा किस परीक्षार्थी की परीक्षा किस जिले में है, यह सूचना परीक्षा तिथि से 10-10 दिन पहले और परीक्षा केंद्र की सूचना परीक्षा तिथि से 3-3 दिन पहले जारी की जाती रहेगी। 

परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड अपनी परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र अपने एडमिट कार्ड व ऑरिजनल फोटो आईडी व उसकी फोटोकॉपी जरूर साथ लाएं।

अगर किसी तकनीकी समस्या से परीक्षा तिथि या पाली में किसी केंद्र पर आयोजित नहीं हो पाती है तो ऐसे केंद्र की परीक्षा 3 दिसंबर 2021 को होगी। 

इस भर्ती के लिए 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। 

वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये ।

ऊंचाई - सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी, एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी ।


पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।