Headlines
Loading...
SSC MTS 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर 1 परीक्षा पांच अक्टूबर से तीन शिफ्ट में होगी शुरू

SSC MTS 2020: मल्टी टास्किंग स्टाफ पेपर 1 परीक्षा पांच अक्टूबर से तीन शिफ्ट में होगी शुरू


लखनऊ । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग (नान टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2020 पेपर 1 की परीक्षा मंगलवार को शुरू होगी। विभिन्न प्रदेशों में 27 अक्टूबर तक और दो नवंबर को कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी। प्रतिदिन डेढ़-डेढ़ घंटे की तीन पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली की सुबह नौ से 10.30 बजे, द्वितीय पाली की दोपहर 12.30 से दो बजे तक और तृतीय पाली की परीक्षा शाम चार से 5.30 बजे तक चलेगी।

एमटीएस 2020 भर्ती के लिए देशभर में 40,33,121 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 13,41,030 अभ्यर्थी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार प्रदेश के हैं। उत्तर प्रदेश के 760713 और बिहार के 580317 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक से मध्य क्षेत्र ने पहली बार झारखंड की राजधानी रांची में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यूपी के 12 जिलों में 66, बिहार के 18 जिलों में 39 व झारखंड के रांची में चार केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।

तीन दिन पहले जारी होगा प्रवेश पत्र : कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://www.ssc-cr.org/ पर एमटीएस-2020 से सूचनाएं अपलोड कर दी गई हैं। अभ्यर्थियों की परीक्षा के तीन दिन पहले प्रवेश पत्र वेबसाइड में अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उसे डाउनलोड करना होगा।

कहां बने हैं कितने केंद्र : मध्य क्षेत्र में एमटीएस-2020 के लिए केंद्रों का निर्धारण पूरा हो गया है। आगरा में सात, आरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, भागलपुर में एक, बरेली, मेरठ, झांसी, मुजफ्फरनगर, दरभंगा, पूर्णिया व गोरखपुर में दो-दो, मुजफ्फरपुर व रांची में चार-चार, कानपुर में आठ, लखनऊ में 14, प्रयागराज में 10, वाराणसी में 15, पटना में 29 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।