Headlines
Loading...
Teacher's Day Special : 9 साल तक बीएचयू के वीसी रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन, नहीं लिया था वेतन

Teacher's Day Special : 9 साल तक बीएचयू के वीसी रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन, नहीं लिया था वेतन

विशेष लेख । भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से भी गहरा नाता रहा है. बीएचयू में महामना के आग्रह पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने 9 वर्ष तक कुलपति का कार्यभार संभाला. इस दौरान डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने विश्वविद्यालय से वेतन नहीं लिया.


इसके अलावा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से है जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. बीएचयू के प्रोफेसर बाला लखेन्द्र ने बताया कि शुरुआती दौर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सप्ताह में दो दिनों के लिए ट्रेन से कोलकाता से वाराणसी आते थे और विश्वविद्यालय का काम काज निपटा कर वापस लौट जाते थे. इस दौरान वो विश्वविद्यालय से सिर्फ ट्रेन के टिकट के पैसे ही लेते थे. लगभग 9 सालों तक वो विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर तैनात थे.लेकिन इस पूरे कार्यकाल के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय से वेतन तक नहीं लिया था.