ठेला लगाने वाले मजदूर के 3 बच्चों को एकसाथ मिली सरकारी नौकरी, 2 बहन और 1 भाई, लोगों ने दी बधाई...
बनमनखी (पूर्णिया)/कटिहार। सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, अनुशासन, समर्पण और सही दिशा में किए गए प्रयासों से भी मिलती है। इसकी मिसाल है बनमनखी प्रखंड अंतर्गत हरमुढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 13 की रहने वाले सुरेश मंडल की दो बेटियां और एक बेटा। उनकी बेटी मीरा कुमारी (25), जुली कुमारी (27) एवं एक पुत्र रविकांत कुमार (23) ने एक साथ बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर अपने परिवार सहित समाज का नाम रोशन किया है।
सुरेश मंडल के तीनों बच्चों ने अपने घर की गरीबी और लाचारी को देखकर बचपन में ही पुलिस में जाने का सपना देखा था, जिसे अब हकीकत बना दिया है। एक गरीब घर से तीनों की सफलता कोई संयोग नहीं, बल्कि वर्षों की मेहनत और अनुशासन का परिणाम है।
तीनों ने इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद से ही पुलिस भर्ती की तैयारी शुरू कर दी थी। सुबह में दौड़ लगाना, व्यायाम करना और फिर पढ़ाई में जुट जाना, यह उनकी दिनचर्या बन गई थी।
पुलिस में भर्ती हुए इन तीनों अभ्यर्थियों की माता सुनीता देवी और पिता गांव में मजदूरी करते हैं। तीनों के चयन की खबर फैलते ही गांव में जश्न का माहौल बन गया। लोग फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।
तीन बच्चों को एक साथ मिली नौकरी
गरीबी में लिखी सफलता की कहानी
ठेला चालक की बेटी भी बनी सिपाही
कटिहार: ठेला चालक की बेटी बनी सिपाही हर्ष का माहौल
बारसोई प्रखंड के एक्शल्ला पंचायत अंतर्गत एक्शल्ला ग्राम निवासी हरिदास राय की बेटी उज्ज्वली राय का बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हुआ है।
बिटिया उज्ज्वली के सिपाही बन जाने पर माता-पिता सहित परिजन और गांव वालों में खुशियों का माहौल व्याप्त है। जिला नवादा में सिपाही के पद पर चयनित किया गया है।
बताते चलें की गरीबी से जूझने के उपरांत भी उज्ज्वली ने हार नहीं मानी और अपने पढ़ाई को जारी रखा। बिना किसी ट्यूशन के मेहनत करके उसने यह सफलता हासिल की है।
पिता हरिदास ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ने में अच्छी और मेहनती थी। उज्ज्वली के चयन पर पूर्व सांसद डा. दुलाल चंद्र गोस्वामी, भाजपा नेता वरुण कुमार झा, लोजपा नेत्री संगीता देवी, जदयू के रोशन अग्रवाल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मु. जिन्नाह, एक्शल्ला पंचायत के मुखिया राधाकांत घोष, पंसस राजीव रंजन राय एवं चाचा भरत राय ने उज्ज्वली के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।