Headlines
Loading...
सास होटल में ले गई और शारीरिक संबंध बनाने को कहा, महिला का ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप...

सास होटल में ले गई और शारीरिक संबंध बनाने को कहा, महिला का ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप...

बिहार पटना ब्यूरो। पटना में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर जबरन देह व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, भैंसुर और देवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है। आरोप है कि महिला की सास मंगलवार को उसे पटना जंक्शन के समीप स्थित होटल ले गई थी। वहां जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया।

किसी तरह वह वहां से भागी और जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट जाकर आपबीती सुनाई। आरपीएफ जवानों ने उसे रेल थाने में भेजा, जहां शून्य प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को महिला थाना भेजा गया। 

महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शादी 4 साल पहले हुई थी। आरोप है कि 3 माह से उसकी सास, पति व अन्य उससे जबरन देह व्यापार करा रहे थे। इसको लेकर आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।