'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाक, आत्मघाती हमले से फिर दहला ये शहर, पुलिसकर्मियों की मौत से मचा हड़कंप...
इंटरनेशनल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भी कम नहीं हो रही है। भारत के जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान में आतंकवाद का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर शहर में रविवार रात एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की वैन को निशाना बनाया जिससे एक बार फिर इलाके में दहशत फैल गई।
खैबर पख्तूनख्वा फिर दहला
आतंकवाद से जूझ रहे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमलों और बम धमाकों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। रविवार की रात पेशावर में हुआ यह आत्मघाती हमला इसी कड़ी का हिस्सा है जिसने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
दो पुलिसकर्मियों की मौत
इस आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में कोई ताजा जानकारी सामने नहीं आई है।
जांच शुरू, टीटीपी पर शक
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने इस घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल पूरी रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ हो सकता है जो इस क्षेत्र में पहले भी कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देता रहा है।