Virat Kohli Retirement: अब कभी नहीं टूटेंगे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड, विराट कोहली के संन्यास के साथ हो गए अमर...
सचिन तेंदुलकर- वो नाम, वो चेहरा और वो शख्स जिसने भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी और विश्व क्रिकेट में शतकों और रन के बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाकर महानतम बल्लेबाज होने का तमगा हासिल किया। फिर आए विराट कोहली- जिन्होंने सचिन के काम को आगे बढ़ाया और भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया. सचिन की तरह रन मशीन बनकर उनके ही कई रिकॉर्ड तोड़े। मगर जिस रिकॉर्ड को करीब 12 साल पहले तक असंभव माना जा रहा था और कुछ साल पहले जिसे कोहली तोड़ने के करीब दिख रहे थे, वो अब कभी नहीं टूट पाएगा। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के साथ ही सचिन के रिकॉर्ड हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो गए हैं।
कोहली थे सचिन से आगे निकलने के दावेदार
कई दिनों की अटकलों के बाद विराट कोहली ने आखिरकार अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट, टेस्ट क्रिकेट, से संन्यास का ऐलान कर दिया। पिछले कुछ साल से इस फॉर्मेट में जूझ रहे विराट ने इस संघर्ष को और आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने सोमवार 12 मई को फैंस के नाम एक मैसेज में 123 मैच लंबे अपने टेस्ट करियर पर हमेशा के लिए ब्रेक लगाने का ऐलान किया। इसके साथ ही सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने का विराट का सपना भी पूरा नहीं हो सका।
करीब 5 साल पहले कोरोनावायरस महामारी का दौर शुरू होने से पहले विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में थे। माना जा रहा था कि वो सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, उनके सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली ने 2023 में वनडे फॉर्मेट में तो ये सफलता हासिल कर ली और 50 से ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए लेकिन टेस्ट में वो इसे आगे नहीं बढ़ा सके. इस तरह सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना भी अधूरा रह गया।
अमर हो गया सचिन का ये रिकॉर्ड
सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैच में 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक शामिल हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 594 मैच में 28016 रन बनाए थे और 64 शतक लगाए थे. मगर संगाकारा 2015 में रिटायर हो गए थे। ऐसे में सिर्फ विराट के पास ये मौका था. कोहली ने अभी तक 550 मैच में 27599 रन बनाए हैं, जिसमें 82 शतक शामिल हैं। यानि कोहली फिलहाल सचिन से करीब 6 हजार रन पीछे हैं. ऐसे में टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद कोहली के हाथ से अब ये असंभव हो गया है. कोहली के बाद इस वक्त सक्रिय बल्लेबाज जो रूट ही हैं लेकिन उनके नाम 361 मैच में सिर्फ 20724 रन हैं, जिसमें 53 शतक हैं।