Headlines
Loading...
सिर्फ एक बार लगाएं पैसा... फिर उम्र भर ₹ एक लाख पेंशन पक्की, कमाल है LIC की ये स्कीम...

सिर्फ एक बार लगाएं पैसा... फिर उम्र भर ₹ एक लाख पेंशन पक्की, कमाल है LIC की ये स्कीम...

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करते हुए उसे ऐसी जगह निवेश (Investment) करने का प्लान करता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित तो रहे ही, बल्कि उसके निवेश पर रिटर्न भी जोरदार मिले। इस मामले में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्लान मौजूद हैं. LIC के रिटायरमेंट प्लान तो खासे पॉपुलर हैं, जो रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। इनमें से एक पॉलिसी है एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान (LIC New Jeevan Shanti Plan), जो एक सिंगल प्रीमियम प्लान है और एक बार निवेश करने के बाद आप हर साल 1 लाख रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास पॉलिसी के बारे में...

सिर्फ एक बार निवेश, जीवनभर पेंशन

हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत करके ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करे, जिससे आने वाले समय में या रिटायरमेंट के बाद उसे किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अगर आप भी ये सोचकर बचत कर रहे हैं और इस लक्ष्य के तहत किसी प्लान की तलाश में हैं, तो फिर LIC New Jeevan Shanti Policy आपके काम की है। ये पॉलिसी एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित पेंशन की गारंटी देती है। यानी इसमें किए गए एकल निवेश के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद जीवनभर पेंशन मिलती रहती है।

30-79 वर्ष तय की गई है आयु सीमा

LIC की इस पॉलिसी को लेने के लिए आयु सीमा 30 से 79 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, इस प्लान में कोई रिस्क कवर नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें मिलने वाले फायदे इसे खासा लोकप्रिय बना रहे हैं। इस LIC Plan को खरीदने के लिए कंपनी की ओर से दो ऑप्शन दिए जाते हैं। इनमें पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Deferred Annuity for Single Life) और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Deferred Annuity for Joint Life) है। यानी आप चाहें तो सिंगल प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं, या चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

कैसे मिलगे उम्रभर 1 लाख रुपये पेंशन 

एलआईसी न्यू जीवन शांति स्कीम एक एन्युटी प्लान है और इसे खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्स्ड करा सकते हैं। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगीभर मिलती रहेगी। इसमें शानदार ब्याज मिलता है और प्लान के हिसाब से देखें अगर कोई 55 साल का व्यक्ति इस प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपये जमा करता है और इसे पांच साल के लिए होल्ड करता है, तो फिर इस एकमुश्त निवेश पर आप सालाना 1,01,880 रुपये से ज्यादा की पेंशन पा सकते हैं। छह महीने के आधार पर मिलने वाली पेंशन की रकम 49,911 रुपये और हर महीने के हिसाब से पेंशन 8,149 रुपये होगी।

कभी भी पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा
गौरतलब है कि एलआईसी की ओर से न्यू जीवन शांति योजना (New Jeevan Shanti Plan) के लिए एन्युटी रेट्स में भी बीते कुछ समय में इजाफा किया गया है, इस योजना में कोई भी निवेश कर सकता है। खास बात यह है कि आप इस प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं और इसमें 1.5 लाख रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं, जबकि इसके लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है। यदि इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके खाते में पूरी जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।