कानपुर: आरोपी को पीटने के लिए थाने में घुसी भीड़ की पुलिस से झड़प...
ब्यूरो, कानपुर। गोविंदनगर थाने में रविवार की रात मारपीट के आरोपियों को पीटने के लिए अचानक से भीड़ घुस आई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उनके साथ धक्का मुक्की हुई। दरोगा ने बीच बचाव किया तो उनकी नेम प्लेट नोच ली गई।
बवाल की आशंका पर फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां पटक कर खदेड़ा। पुलिस व्यापारी संग मारपीट के मामले में युवक और किशोर को पकड़ कर लाई थी। उनको पीटने के लिए भीड़ ने मुंशीयाने में धावा बोल दिया। युवक के खिलाफ और 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
गोविंदनगर सात ब्लॉक निवासी गिरीश चावला की रिजवी रोड पर बिजली के उपकरणों की दुकान है। रविवार की रात वह घर के बाहर अपनी कार के पास खड़े थे। इसी बची वहां से एक सफेद रंग की कार गुजरी। वह कार उनकी कार से टकराने से बाल-बाल बची। इसको लेकर उन्होंने युवकों को डांहा। गुस्साए युवकों ने कार से उतरकर उनको पीटना शुरू कर दिया। वह मदद के लिए चिल्लाए तो आसपास के लोग जुट गए। आरोपी युवकों को पकड़ लिया।
इस बीच वहां पहुंची पुलिस उन्हें थाने ले गई। इसके कुछ देर बाद ही करीब 150 लोगों का हुजूम थाने पहुंचा और मुंशियाने में घुस कर हंगामा करते हुए आरोपी युवकों को बाहर लाने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने धक्कामुक्की शुरू कर दी। कुछ शरारती युवकों ने दरोगा के बिल्ले भी नोच लिए।
मामले में एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ व्यापारी ने रिपोर्ट लिखाई है। उनकी पहचान लखनऊ के चौक निवासी गौरव खन्ना और एक अन्य किशोर के रूप में हुई है। यह साकेतनगर स्थित अपने ननिहाल आए थे। वहीं थाने में घुसकर हंगामा करने के मामले में 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी पहचान की जा रही है।