बागपत जिले के गेटवे में एकलव्य व नैतिक ने किया स्कूल टॉप- हाईस्कूल में वंश भारद्वाज बने टॉपर, शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम...
गेटवे में एकलव्य व नैतिक ने किया स्कूल टॉप
- हाईस्कूल में वंश भारद्वाज बने टॉपर, शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
बागपत, उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट, विवेक जैन। सीबीएसई कक्षा 10 व 12 का रिजल्ट आते ही गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों व शिक्षकों में खुशी की लहर छा गई। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सभी बच्चे स्कूल में पहुंचे और अपने शिक्षकों को मिठाई खिलाई।
इंटरमीडिएट में विद्यालय में विज्ञान वर्ग से एकलव्य सिंह चौहान 92.4 प्रतिशत व कॉमर्स में नैतिक ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। लक्षिका शर्मा ने विज्ञान वर्ग में 91.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व विज्ञान वर्ग की कनिष्का शर्मा ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा हाईस्कूल में वंश भारद्वाज ने 92.8 अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
गेटवे स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा जिसे देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे। हाईस्कूल में वंश भारद्वाज ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा माही जैन ने 91.6 प्रतिशत एवं रूद्रांश प्रताप सिंह राणा ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधक कृष्णपाल व प्रधानाचार्य अमित चौहान ने मेद्यावियों को बधाई दी और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने मेघावी छात्रों का मुंह मीठा कराया और उन्हें प्रोेत्साहित किया।
इस मौके पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा जैन, मनोरमा, प्रियांक आदि मौजूद रहे।