लखनऊ में सुबह-सुबह एनकाउंटर, फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों के गोली लगी...
यूपी के लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देर रात एनकाउंटर के बाद पुलिस ने 2 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पास से पुलिस ने एक-एक तमंचा औ दो-दो कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं कुछ समय पहले ही जेल से छूटे हैं।
मामले में डीसीपी ईस्ट लखनऊ शशांक सिंह का कहना है, "आज सुबह करीब 3 बजे जब हमारी रात्रि गश्ती टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए निकली थी, तो सहारा ब्रिज के पास एक तरफ से बिना नंबर प्लेट की एक संदिग्ध बाइक और दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रूटीन चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी और दूसरा व्यक्ति भाग गया। हमारी पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान उस व्यक्ति ने भी पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस ने भी अपने बचाव में उस पर फायरिंग की और उसके भी पैर में गोली लग गई।आरोपियों से पिस्टल-कारतूस बरामद
दोनों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। जब उनसे विस्तार से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने विपुल खंड और विवेक खंड में पर्स स्नैचिंग की वारदातें की थीं। दोनों व्यक्तियों के पास से एक-एक पिस्टल और दो-दो कारतूस बरामद किए गए। साथ ही, दोनों घटनाओं में चोरी और स्नैच किए गए पर्स बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, वे कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे हैं और इसी वजह से वे वारदातों को अंजाम दे रहे थे। "ये शातिर अपराधी हैं और पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और ये लखनऊ में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, जहां हमारी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है।