Headlines
Loading...
यूपी में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद, बैट से मारकर कर दी युवक की हत्या; गांव में कई थानों की फोर्स तैनात...

यूपी में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद, बैट से मारकर कर दी युवक की हत्या; गांव में कई थानों की फोर्स तैनात...

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी क्रिकेट खेल रहे युवाओं में विवाद हो गया। इसी विवाद में क्रिकेट बैट से प्रहार कर 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। गांव में तनाव को देखते हुए सीओ अनूपशहर कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।

क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी शक्ति 18 वर्षीय पुत्र नेमपाल सिंह रविवार की सुबह गांव में ही स्थित जूनियर हाई स्कूल में दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। क्रिकेट खेलते समय गेंद को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान साथ में खेल रहे गांव के एक युवक ने शक्ति के सीने में घुसा मार दिया। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। गांव के ही युवकों ने दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया।

युवक ने गर्दन पर बैट से किया प्रहार

इसी दौरान गांव के आरोपित युवक ने उसकी गर्दन पर पीछे से आकर बैट से प्रहार कर दिया। इससे शक्ति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। क्रिकेट खेल रहे अन्य साथियों ने उसके स्वजन को सूचना दी। स्वजन उसको ऊंचागांव में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने मौत के बाद पुलिस कंट्रोल रूम सूचना दी।

घटना के बाद आरोपित फरार

सूचना पर सीओ अनूपशहर रवि करण सिंह थाना नरसेना, अनूपशहर, जहांगीराबाद, खानपुर और अहार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अन्य साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद आरोपित फरार हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होने की पुष्टि हुई है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसको देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शक्ति के पिता नेमपाल ने बताया कि दो बेटी के बीच शक्ति इकलौता बेटा था। उसकी हत्या के बाद घर का चिराग बुझ गया।

थाना प्रभारी अनु प्रताप सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।