Headlines
Loading...
'विरोध किया तो लूटेंगे तेरी भी आबरू', मुस्लिम लोगों से मारपीट का विरोध करने वाली शैला नेगी को मिली रेप की धमकी...

'विरोध किया तो लूटेंगे तेरी भी आबरू', मुस्लिम लोगों से मारपीट का विरोध करने वाली शैला नेगी को मिली रेप की धमकी...

देहरादून: Shaila Negi Rape Threat: उत्तराखंड के नैनीताल से हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक हिंदू लड़की को एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए बलात्कार के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम व्यापारियों और दुकानदारों के साथ बर्बरता और मारपीट का विरोध करते हुए दिखाया गया था। 

वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, मुस्लिम व्यापारियों और दुकानदारों के साथ बर्बरता और मारपीट का विरोध करने वाली शैला नेगी को दुष्कर्म की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

शैला नेगी ने वीडियो जारी कर कही ये बात
Shaila Negi Rape Threat: बलात्कार की धमकी मिलने के बाद शैला नेगी का और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शैला कह रही है कि, आप ही लड़कियों की सेफ्टी के लिए रोड में उतरे थे और अब आप ही मुझे रेप की धमकी दे रहे हैं। लोग कह रहे हैं इसे पाकिस्तान में फेंक दो, ऐसे कैसे फेंक दो मैं भारत की नागरिक हूं। शैला नेगी ने आगे कहा कि, जब मुझे ही सेफ फील नहीं करवा पा रहे, मुझे हिंदू कह रहे हैं कि, मेरा रेप होगा। उन्होंने आगे कहा कि, जब मैं ही महफूज नहीं हूं तो आप रेप पीड़ित को क्या इंसाफ दिलाओगे। आप को जो करना है कर सकते हों, लेकिन उससे क्या होगा? वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि, जल्द आरोपी की पहचान कर के कार्रवाई की जाएगी।

बुजुर्ग ने किया था नाबालिग से दुष्कर्म

Shaila Negi Rape Threat: आपको बता दें कि, नैनीताल में एक बुजुर्ग ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया था। जब पुलिस ने लोगों को शांत करवाने की कोशिश की तो भीड़ भड़क गई और इसके बाद मुस्लिम व्यापारियों और अन्य लोगों से मारपीट करने लगे। शैला नेगी ने इस बात का विरोध किया था।