'एक चुटकी सिंदूर की ताकत.'आपरेशन सिंदूर पर नेहा सिंह राठौर ने किया ट्वीट तो यूजर्स बोले- अब सरकार से सवाल नहीं पूछोगी?...
पहलगाम हमले के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल कर रही थीं। अब जब भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया तो नेहा सिंह राठौर जय हिंद के नारे लगा रही हैं।जिसके लिए यूजर्स ने उन्हें घेर लिया है, लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या अब वो सरकार से सवाल नहीं करेंगी।
नेहा सिंह राठौर ने दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद।" दूसरे ट्वीट में नेहा ने लिखा, "एक चुटकी सिंदूर की ताकत देख ली आतंकवादियों..!" नेहा ने कहीं भी सरकार के इस कदम की तारीफ नहीं की है, जिसके लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना छोड़ दिया है।
यूजर्स के कमेंट्स
करण यादव नाम के यूजर ने लिखा, "ये लिखने से पहले तकलीफ तो बहुत हुई होगी।" डॉक्टर ऋचा राजपूत ने लिखा, "अरे सवाल पूछो, अधिकार है तुम्हारा।" स्वाति तिवारी नाम की यूजर ने लिखा, "अरे अरे अरे अरे! बुखार चढ़ गया क्या तुमको? तुम तो कह रही थी धर्म पूछ कर कहां मारा? मोदी का प्रोपेगेंडा है! अगला नंबर भारत में रह रहे उन लोगों पर होगा जिनके दिल में पाकिस्तान बसता है। एयर स्ट्राइक अभी भारत के गद्दारों पर बाकी है।"
आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर लगातार सरकार पर निशाना साध रही थीं, उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को भी वोट की राजनीति बता दिया था। पहलगाम हमले वाले दिन से ही वो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर ट्वीट कर रही हैं और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्हों पहलगाम आतंकी हमले को सरकार का प्रोपेगेंडा बताया था।
उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ वीडियो भी बनाया था, जिसे पाकिस्तान में शेयर किया जा रहा था। जिसके बाद नेहा सिंह को देशद्रोही कहा गया था और उनके खिलाफ सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कई जगहों पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।