Headlines
Loading...
Operation Sindoor में आतंकियों की मौत पर चीख-चीखकर रोने लगी पाकिस्तानी एंकर, कह दी ऐसी बात, Video देख खौल उठेगा खून...

Operation Sindoor में आतंकियों की मौत पर चीख-चीखकर रोने लगी पाकिस्तानी एंकर, कह दी ऐसी बात, Video देख खौल उठेगा खून...


Pakistan Viral पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरे भारत में आक्रोश था, जो कल रात पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक से कुछ हद तक ठंडी होती नजर आ रही है।लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों का कहना है कि, पाकिस्तान को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए। भारतीय सेना ने 6-7 मई की दरमियानी रात को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसमें 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी न्यूज का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी एंकर आतंकियों की मौत पर रोती हुई नजर आ रही है।

क्या है इस वायरल वीडियो में?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे पाकिस्तान की हालत पतली हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें एक पाकिस्तानी एंकर आतंकियों की मौत को मासूमों का मौत बता रही है और रोते हुए कहती है कि, आपके मासूम जो शहीद हो रहे हैं, उनसे जब अल्लाह की मुलाकात होकि तो दुनिया में उनपर क्या बीती उसपर भी बात होगी। खुदारा अपने मासूमों की तलकीन करिएगा कि वो अल्लाह से हमारी शिकायत न करें। बल्कि अल्लाह से ये दरख्वास्त करें कि वो हमारे जैसे कमजोर इमान वालों को ताकत अता करें। क्योंकि हम भूले हुए हैं कि मनफत एक हैं।

आतंकियों को बताया मासूम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, पाकिस्तान में आतंकियों को क्या समझा जाता है। जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों का धर्म पूछकर उनको जीरो गन पॉइंट पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब इनका दिल नहीं पसीजा था। क्या वो 26 लोग जिनको आतंकियों ने गोली मारी, वो इनकी नजर में मासूम नहीं थे? 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक 97.5 हजार व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा, 4426 लोगों द्वारा पसंद किया गया है और 369 लोगों द्वारा कमेंट भी किया गया है।