अभिजीत ने तुर्की से रिश्ते को लेकर आमिर खान को लताड़ा, इशारों में शाहरुख खान,"बिग बी" पर भी साधा निशाना...
भारत में इस वक्त तुर्की के खिलाफ खूब गुस्सा देखा जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया और उसे हथियार भी मुहैया कराए। इस बात से देश में तुर्की के खिलाफ लोग आग बबूला हैं और बॉयकॉट की मांग हो रही है। इन सब के बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने आमिर खान को तुर्की से जोड़ दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड सितारों पर जमकर निशाना साधा।
अभिजीत ने मीडिया से बात करते हुए आमिर खान पर निशाना साधा। उन्होंने शाहरुख और अमिताभ को भी बिना नाम लिए इशारों इशारों में आड़े हाथों लिया। अभिजीत ने कहा, “तुर्की के सबसे करीब कोई है तो वो है आमिर खान साहब. तुर्की हमेशा पाकिस्तान के साथ रहा है, तब भी आमिर खान साहब उनके साथ गए। जब नर्मदा बचाओ आंदोलन (हुआ), आमिर खान साहब उधर गए। जब सत्यमेव जयते, इंडिया का इतना बड़ा ब्रैंड है, उसकी साख को कम करने के लिए कि देखो इंडिया में करप्शन है, इंडिया में डॉक्टर खराब है, आप दूध क्यों चढ़ाते हैं सांप को। शिव जी को दौड़ा रहे हैं सड़क पर, पीके में. वो आप करते हैं. और कहते हैं कि देश में डर लगता है।”
आमिर को बताया देश के खिलाफ
अभिजीत आगे कहते हैं, “दोष किसको देंगे. देखिए आज वो हर जगह, मोदी साहब भाषण दे रहे हैं और सामने आमिर खान बैठे हैं। हम कंफ्यूज हैं। ये बंदा हमारे देश के खिसाफ, देश ही क्यों, हिंदुत्व, राष्ट्रवाद के खिलाफ खड़ा हुआ है। और हर जगह वो सामने बैठा रहता है. इसका जवाब आप किससे मांगेंगे। आमिर खान से या उनके आमीरो से। बहुत दुख की बात है, मैं आवाज किस लिए उठाउंगा। लोग मुझे ही ट्रोल करेंगे लोग आप ये क्या कर रहे हैं, लेकिन ये समझ आना चाहिए कि ये क्या है।”
बिना नाम लिए शाहरुख पर निशाना
इस दौरान अभिजीत दो उंगलियों से इशारा करते हैं। उनका निशाना शाहरुख पर था, शाहरुख ने एक गुटखा के विज्ञापन में ऐसे ही पोज़ दिया था। हालांकि उसमें अजय देवगन और अक्षय कुमार भी काम कर चुके हैं। मगर अभिजीत लंबे वक्त से शाहरुख पर अलग अलग मुद्दों को लेकर निशाना साधते रहे हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी निशाना शाहरुख ही थे। वो कहते हैं, “इन लोगों की आवाज तब उठेगी, जब लोग ऐसे करते हैं। और एक गुटखा या (गुटखा खाने का तरीका बताते हुए)…मसाले के नाम पर ये लोग गुटखा बेचते हैं। पानी के नाम पर दारू बेचते हैं, तब ये लोग ऐसे करते हैं. सारे, जितने लोग।”