Headlines
Loading...
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, काशीविश्वनाथ, बाबा कालभैरव का करेंगे दर्शन...

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, काशीविश्वनाथ, बाबा कालभैरव का करेंगे दर्शन...

ब्यूरो, वाराणसी,12 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। 

पुलिस लाइन में बने अस्थायी हेलीपैड पर जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा वहां पहले से मौजूद भाजपा नेताओं के साथ जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। 

मुख्यमंत्री पुलिस लाइन से कड़ी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए। 

मुख्यमंत्री सारनाथ में आयोजित बुद्ध पूर्णिमा के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास एवं कानून व्यवस्था की बैठक करेंगे। 

जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बीएचयू और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण देर शाम करेंगे। इसके अलावा बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन करेंगे। रात्रि में विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार को सर्किट हाउस से सुबह लखनऊ चले जाएंगे।