बहराइच में 800 साल बाद नहीं लगाया जाएगा आक्रांता मसूद गाजी की याद में जेठ का मेला, प्रशासन का अनुमति देने से इंकार...
बहराइच : रामजन्मभूमि पर हमले की कोशिश और सोमनाथ मंदिर को कई बार लूटने वाले महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी की याद में बहराइच में लगने वाला जेठ का मेला इस बार नहीं लगाया जाएगा।
सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि 15 अप्रैल को प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष बकाउल्ला ने डीएम की अध्यक्षता में वार्षिक जेठ मेला कराने को लेकर बैठक के लिए पत्र दिया था। एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, ईओ नगरपालिका प्रमिता सिंह, एईपी जिला पंचायत अधिकारी ने आख्या प्रस्तुत की।
इसमें कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व विभिन्न परिस्थितियां उत्पन्न होने का कारण इस समय होने वाले जेठ मेले की अनुमति दिया जाना उचित नहीं है। इसी क्रम में दरगाह मेला प्रबंध समिति को भी अवगत करा दिया गया है।
क्षेत्राधिकारी नगर पहुंप सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पहलगाम की आतंकी घटना, वक्फ बिल संशोधन व बीते दिनों संभल में हुई हिंसा को लेकर जनता में आक्रोश व क्रोध है। इन परिस्थितियों में मेले में लाखों की भीड़ आती है, जिसके दृष्टिगत शांति व सुरक्षा बनाए रखने को लेकर जेठ मेले के आयोजन की संस्तुति नहीं की गई है।
* बहराइच में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह है। यहां उसकी याद में जेठ मेला का आयोजन होता है।
* मेले में जियारत करने के लिए बड़ी संख्या में जायरीन पहुंचते हैं।
* इसमें आम लोगों के साथ-साथ नामी लोग भी शिरकत करते रहे हैं।
कौन था सैयद सालार मसूद गाजी
सोमनाथ मंदिर को कई बार लूटने वाले महमूद गजनवी के भांजे सालार मसूद गाजी ने रामजन्मभूमि पर भी हमले की कोशिश की थी। दिल्ली, मेरठ, बुलंदशहर, बदायूं व कन्नौज के देवस्थानों को ध्वस्त करता हुआ वह बाराबंकी तक आ गया था। वहां से बहराइच पर आक्रमण कर अयोध्या पहुंचना चाहता था। 1034 ईसवी में कौशल के महाराजा सुहेलदेव ने उसे और उसकी एक लाख 30 हजार की सेना को भी खत्म कर दिया। तब अयोध्या सुहेलदेव की उपराजधानी थी।
इससे पहले करीब एक हजार वर्ष से आयोजित होने वाले संभल के नेजा मेले का आयोजन भी इस बार नहीं किया गया है। पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए इसके आयोजन की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। नेजा कमेटी के अध्यक्ष शाहिद हुसैन मसूदी ने इसका दावा किया है।