Headlines
Loading...
LoK Sabha Elections: UP में BJP जीत रही 80 सीटें? इस दिग्गज के बयान से NDA-I.N.D.I.A दोनों की उड़ गई नींदे...

LoK Sabha Elections: UP में BJP जीत रही 80 सीटें? इस दिग्गज के बयान से NDA-I.N.D.I.A दोनों की उड़ गई नींदे...

Lok Sabha Elections results 2024: लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर बस बीजेपी (BJP) ही अकेली पार्टी है जो अपना स्कोर कार्ड 400 के पार जाने का दावा कर रही है. पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर बीजेपी के हर नेता का कहना है कि विपक्ष को अपनी पतली हालत का अंदाजा है। इसलिए वो अपनी सीटों का आंकड़ा बताने के बजाए हवा में फायर झोंकते हुए हवाहवाई दावे कर रहे हैं। हालांकि सच ही है कि 'I.N.D.I.A' अलायंस की ओर से चार जून के संभावित नतीजों को लेकर गिनी चुनी चंद आवाजें ही आ रही हैं. उसमें भी सब BJP की सीटें गिना रहे हैं. इंडिया अलायंस की कितनी सीटें आएंगी? इसका नंबर बताने के बजाए ये कहा जा रहा है कि गठबंधन जीत रहा है।

हालांकि दिल्ली की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर जाता है. इसलिए अब सब की निगाहें यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर आने वाले नतीजों पर टिकी हैं।

खैर नेताओं के दावे हैं, दावों का क्या? नंबर गेम को लेकर अटकलों का दौर जारी है. खैर लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है, उसका जनादेश किसके पक्ष में होगा? इसका जवाब कोई नहीं जानता. इस बीच पांचवे चरण की वोटिंग से पहले यूपी की 80 लोकसभा सीटों में BJP कितनी सीटें जीत रही है? इसे लेकर कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा बयान किया है।

बीजेपी को यूपी में कितनी सीटें?

दरअसल एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में आप किसका पलड़ा भारी देखते हैं? इसका जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा, 'नतीजे क्या आएंगे ये तो मैं नहीं जानता, पर मैं ये जरूर देख पा रहा हूं कि UP में इस बार कई सीटों पर दिलचस्प लड़ाई है. चाहे जो भी दावे किए जा रहे हों मामला एक तरफा नहीं लग रहा है।'

अब इस बयान से सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी अपने अपने हिसाब से मायने लगा रहे हैं।

बीते कुछ दिनों से पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे राजा भैया ने इंटरव्यू में जो कुछ भी कहा है वो BJP के नेताओं की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं. दरअसल इस बयान के पीछे राजा भैया का इशारा इस ओर था कि बीजेपी ने कई सीटों पर कैंडिडेट का चयन करने में मिस्टेक नहीं बल्कि ब्लंडर कर दिया है, जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है।

अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान

राजा भैया की खुद की राजनीतिक पार्टी है. पहले माना जा रहा था वो बीजेपी या किसी अन्य दल के साथ गठबंधन करके कोई लाइन ले सकते हैं. लेकिन अपने समर्थकों की भावना का सम्मान करने के नाम पर उनका खुलकर इन चुनावों से दूर रहना सबको चौंका रहा है. वहीं इसी इंटरव्यू में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के बारे में सवाल पूछे जाने पर राजा भैया ने कहा, 'हमारे बीच कुछ तल्खियां आ गई थीं लेकिन समय के साथ अब वे दूर हो गई हैं।'

2024 के चुनावी रण में किसके साथ हैं राजा भैया?

वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, 'राजा भैया की राय हर कोई जानता है. पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में मैंने अपने सभी शुभचिंतकों से कहा कि मेरी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है. ना ही किसी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन है. जनता अपनी पसंद के किसी भी उम्मीदवार या पार्टी को वोट दे सकती है. SP के लोग भी मिलने आए. हम राजनेता हैं और अलग-अलग नेताओं से मिलते रहते हैं. हमारे सभी से अच्छे संबंध हैं. जब तक कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं होगा, तब तक दो राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर कैसे खड़े हो सकते हैं? मेरे लिए, मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की खुशी ज्यादा मायने रखती है. मुझे नहीं पता कि किसी ने किया है या नहीं? तमाम बातों से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अद्भुत है, उन्होंने अच्छे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और भारत को आगे ले गए हैं।'