Headlines
Loading...
आज दोपहर तक के फेसबुक-यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक के आंकड़ें जारी किए गए, बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कौन आगे, देखें आंकड़े...

आज दोपहर तक के फेसबुक-यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक के आंकड़ें जारी किए गए, बीजेपी और कांग्रेस दोनों में कौन आगे, देखें आंकड़े...

लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में सोशल मीडिया का अहम रोल है। चुनाव में सभी पार्टियां इसका सहारा लेती है। इस बीच कांग्रेस ने फेसबुक-यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक के आंकड़ें जारी किए हैं। इन आकड़ों में बीजेपी और कांग्रेस में तुलना की गई है। आज दोपहर 12 बजे तक का यह लेटेस्ट डेटा है। तो आइए जानते हैं कि फेसबुक-यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक…सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस में कौन कितना आगे है?

बता दें कि इस डेटा में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा और यूट्यूब के आंकड़े शेयर किए गए हैं। ये आंकड़े लास्ट 20 रील्स/ पोस्ट के आधार पर हैं। इनमें वीडियो, शॉट्स, रील्स, व्यूज, लाइक, पोस्ट, रिपोस्ट के नंबर्स शामिल हैं। हालांकि, यूट्यूब ने लाइक्स को हाइड कर दिया है। तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं फेसबुक की. फेसबुक पर कांग्रेस से आगे है बीजेपी, कांग्रेस के नंबर 6,85,143 हैं जबकि बीजेपी के 8,23,716 हैं।

फेसबुक (कांग्रेस)

* 20 वीडियोज का टोटल  व्यूज-3,57,074
* लाइक- 65, 976
* रील्स व्यूज-2,29,200
* लाइक-20,297
* पोस्ट लाइक- 12,596
टोटल-6,85,143

फेसबुक (बीजेपी)

* 20 वीडियोज का टोटल व्यूज-1,76,400
* लाइक-37,706
* रील्स व्यूज-5,44,200
* लाइक-40,367
* पोस्ट लाइक-25,043
टोटल-8,23,716

यूट्यूब (कांग्रेस)

* वीडियो व्यूज- 12,52,500
* शॉर्ट्स व्यूज-15, 43, 400
टोटल-27,95,900

यूट्यूब (BJP)

* वीडियो व्यूज- 7780
* शॉर्ट्स व्यूज-2,82,900
टोटल-2,90,680

ट्विटर (कांग्रेस)

* वीडियो व्यूज- 7,20,600
* लाइक-65,504
* रिपोस्ट-20,950
* पोस्ट व्यूज-11, 49, 900
* लाइक-41,468
* रिपोस्ट-11,639
टोटल-20,09,061

ट्विटर (BJP)

* वीडियो व्यूज- 3,41,900
* लाइक-18,618
* रिपोस्ट-6628
* पोस्ट व्यूज-1,84,900
* लाइक-6362
* रिपोस्ट-6741
टोटल-5,65,139

इंस्टाग्राम (कांग्रेस)

* रील्स व्यूज- 89,90,100
* लाइक-8,42,002
* पोस्ट लाइक-28,75,657
टोटल-1,27,07,759

इंस्टाग्राम (BJP)

* रील्स व्यूज- 58,29,800
* लाइक-5,91,982
* पोस्ट लाइक-12,47,300
* टोटल-76,69,082 ।