Headlines
Loading...
Lok Sabha Election: गाज़ीपुर जनसभा में अंसारी परिवार पर सीएम मोहन यादव ने कहा- "अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे"...

Lok Sabha Election: गाज़ीपुर जनसभा में अंसारी परिवार पर सीएम मोहन यादव ने कहा- "अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे"...

गाज़ीपुर, ब्यूरो। गाजीपुर से बीजेपी उम्मीदवार उमेश सिंह के समर्थन में जनसभा करने के लिए एमपी के सीएम मोहन यावद आज यानी 19 मई को गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान यादव वोटर्स को उन्होंने साधने की कोशिश की। गाजीपुर में यादव वोटर की संख्या अधिक हैं और उनकी संख्या करीब 4 लाख 50 हजार है। जंगीपुर विधानसभा के शेखपुर में सीएम मोहन यादव पहुंचे थे, क्योंकि जंगीपुर विधानसभा में यादव वोटर की संख्या सबसे अधिक है। शेखपुर के यदुवंशियों ने मोहन यादव का स्वागत अनोखे तरीके से किया।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

इस जनसभा में सीएम मोहन यादव ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां यदुवंशियों की हत्या हुई, लेकिन बड़ी पार्टियों के लोग देखने तक नहीं गए, जिन लोगों ने ये किया उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने चले गए। उनके यहां आप जाओ या न जाओ आपकी मर्जी है, लेकिन जो निर्दोष मारे गए उनकी क्या गलती है। अब सभी गुंडागर्दी करने वाले और बम फोड़ने वाले का आतंक ठिकाने लग गए हैं।

सीएम मोहन यादव ने मंच से कहा कि हम गौ माता की जयकार करते हैं और गौ माता की तरह निगाह डालने वाले कौन हैं, ये चुनाव उनके बीच है। सीएम मोहन ने अफजाल अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि कोई इसका जाल, कोई उसका जाल, कोई अफजाल, ये जाल में कहां से मछली फंस गई। मछली जाल में फंस गई है, अब ऊंट आया पहाड़ के नीचे और जाएगा कहां बचकर...।