Headlines
Loading...
3 माह में एक लाख 22 हजार 232 बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 93,277, रेड लाइट जंप करने पर 5,678 वाहनों का चालान हुआ...

3 माह में एक लाख 22 हजार 232 बिना हेलमेट, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 93,277, रेड लाइट जंप करने पर 5,678 वाहनों का चालान हुआ...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी जिले में तीन माह में ही बिना हेलमेट के 1,22,232 चालान हुए हैं। 93,277 चालान यातायात नियमों को तोड़ने पर काटे गए। पिछले साल 77,343 चालान ट्रैफिक नियम तोड़ने और 2 लाख 91 हजार बिना हेलमेट के थे। कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार, नियम तोड़ने वालों में 80 फीसदी युवा हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पांडेय ने मीडिया को बताया कि सिटी कमांड सेंटर और चौराहों पर लगे ऑटोमैटिक कैमरे से नजर रखी जा रही है। जनवरी से 31 मार्च तक एक लाख 22 हजार 232 चालान बिना हेलमेट के हैं। यातायात नियम तोड़ने वाले भी 93,277 हैं। रेडलाइट जंप करने पर 5,678 वाहनों का चालान हुआ। 

मोबाइल और ईयर फोन लगाकर वाहन चलाने पर 200 और ओवर स्पीड में 132 चालान हुए हैं। 2023 में बिना हेलमेट के 2,91,293 चालान, यातायात नियम तोड़ने पर 77,343 चालान, नो पार्किंग में 64,557, मोबाइल व ईयरफोन लगाकर वाहन चलाने पर 1,542 चालान, सीट बेल्ट न लगाने पर 3301 चालान कटे थे।

बोले अधिकारी

यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता रैली समेत अन्य कार्यक्रम किए जाते हैं। चुनाव समाप्त होने के बाद फिर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। - राजेश कुमार पांडेय, एडीसीपी यातायात

यातायात और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे, पुलिस सतर्क रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहर आगमन और संस्कृति विश्वविद्यालय में संवाद कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था संबंधी तैयारियां देखीं। पुलिस आयुक्त ने संस्कृत विश्वविद्यालय और पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड और प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट को देखा।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी स्तर पर कोई कमी न रहे। पुलिस सतर्कता के साथ ड्यूटी करे। यातायात व्यवस्था के मद्देनजर बेहतर रूट डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था का खाका खींच लिया जाए। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन चंद्रकांत मीणा मौजूद रहे।