Headlines
Loading...
Smriti Irani In Amethi: एमपी सीएम मोहन यादव‌, अन्य की मौजूदगी में स्‍मृति ईरानी ने क‍िया नामांकन, 20 मई को होगा मतदान, Photo...

Smriti Irani In Amethi: एमपी सीएम मोहन यादव‌, अन्य की मौजूदगी में स्‍मृति ईरानी ने क‍िया नामांकन, 20 मई को होगा मतदान, Photo...

--अमेठी से भाजपा प्रत्याशी के रूप में स्मृति ईरानी ने किया नामांकन.....

अमेठी, 29 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट गौरीगंज पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

नामांकन करते समय उनके साथ उनके पति जुबिन ईरानी, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और अमेठी के शिक्षा एवं समाजसेवी के साथ-साथ प्रकांड विद्वान पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी नामांकन कक्ष में मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी नामांकन के पूर्व अपने निज निवास मेंदन मवई में हवन पूजन किया। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पहुंचीं। 

पार्टी कार्यालय पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आने के बाद रथ पर सवार होकर स्मृति ईरानी गौरीगंज नगर में रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचीं। 

जहां पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रोड शो में बाबा का कई बुलडोजर लाइन से चल रहा था। उस पर लोग कमल निशान वाला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

इस दौरान उनके रोड शो में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, अयोध्या के महापौर पंडित गिरीश पति त्रिपाठी, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सलोन विधायक अशोक कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी एवं भाजपा नेता के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्र अमेठी की तमाम जनता मौजूद थी।