यूपी:हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, चालक ने कूद बचाई अपनी जान, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस,दमकल कर्मियों ने बुझाई आग...
अमरोहा :: शॉर्ट सर्किट से हाईवे पर चलती कार में आग लग गई। थोड़ी देर में कार आग का गोला बन गई। चालक ने आगे की लपटों में कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए।
अचानक कार में हुई अग्निकांड की घटना से हर कोई अचंभित रह गया। धू-धूकर जलती कार के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुरादाबाद के रहने वाले जुल्फिकार सोमवार के दोपहर मुरादाबाद से अमरोहा किसी काम से जा रहे थे।
जैसे ही उनकी कार डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हाईवे स्थित चौधरपुर गांव के सामने पहुंची। तभी अचानक कार में आग लग गई। इससे पहले जुल्फिकार कुछ समझ पाते आग की लपेटें आसमान छूने लगीं। धू-धूकर जलती कार देखकर अन्य वाहन चालक रुक गए।
थोड़ी देर में आग ने पूरी कार को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान चालक जुल्फिकार ने बामुश्किल कार से कूद कर जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दमकल की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।
जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। लेकिन इससे पहले आग बुझती, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया की कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, कोई जनहानि नहीं हुई है।